रिश्ता दिल का; नाता इंसानियत का

The strength of ReBirth and Bharat Organ Yatra 2.0’s smooth ride is the untiring and continuous efforts of volunteers. While Kaka is traversing the country, many volunteers are working in the background. Written below is an emotionally penned experience of one of ReBirth’s volunteer – Mamta Shah.

“B.O.Y. 2.0 की तैयारियों के चलते, ReBirth पर जब Erode शहर का नाम देखा तो जाने-अनजाने २७ साल पहले मिले सुनिल भाई याद आ गए। मेरे बहुत दूर के प्यारे मामा के जिगरी दोस्त – सुनिल चोपड़ा।

मामा से पूछा, “क्या मैं उन्हें कुछ काम बोल सकती हूँ?”

उन्होंने कहा, “जो कहना है कहो। वह करेगा..!”

जब इतने सालों बाद सुनिल भाई को मैंने फोन लगाया, वे थोडे़ चकित हो गए। प्रमोद महाजन काका के बारे में और ReBirth की अवयव दान की मोहीम से उन्हें अवगत कराया।

शुरुआत में उनका मत ऐसा था कि काका के रहने का इंतजाम और खाने-पीने की व्यवस्था हो जाएगी। “लेकिन तुम जो लोगों को इकट्ठा कर अवयव दान की जागरूकता पर बात कर रहे हो वह थोड़ा मुश्किल है।” अवयव दान, यह विषय, बिलकुल अलग और अनसुना था उनके लिए।

धीरे धीरे हमारे बीच Bharat Organ Yatra 2.0 को लेकर चर्चा होने लगी। उनकी धर्मपत्नी पिंकी चोपड़ा ‘पहचान’ संस्था से ईरोड में जुड़ी हुई है। जब इस बात से वे अवगत हुई, उन्हें कुछ नया विषय, नई राह दिखाई दी। उस दिन से सुनिल भाई के साथ साथ पूरी ‘पहचान’ की टीम अवयव दान (organ donation) को लोगों तक पहुँचाने के लिए कार्यरत हो गई।

कई बार सुना था कि अच्छे कार्यों के लिए भगवान अपने आप निस्वार्थ भाव वाले व्यक्ति से आपको मिला देते हैं।

बिलकुल ऐसा ही हुआ!

जिनका हृदय समाज में अपने ऋण को चुकाने के लिए सदैव धड़कता रहता है, वैसे व्यक्तियों से बिना मिले फोन पर हमारा संपर्क स्थापित हुआ।

प्रमोद महाजन काका जो पूना से ९४ शहरों में अकेले गाड़ी पर भारत भ्रमण कर अवयव दान की जागरूकता फैलाने निकल पड़े, ‘पहचान’ परिवार से कोई रिश्ता न होकर भी सेवा कार्य की डोर से हम बंध गए।

लगभग १३५ व्यक्तियों को नाटिका व ReBirth के प्रमोद महाजन काका के द्वारा अवयव दान सबसे महत्वपूर्ण एवं सर्वश्रेष्ठ दान है इसे प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम से ईरोड की काफी दिग्गज हस्तियां प्रभावित हुईं। सरल शब्दों में उन्होंने वहाँ जाहिर कर दिया, “इस विषय की डोर को हमें आगे बढ़ाना है और ReBirth के साथ काम करना है।

‘ज्योत से ज्यात जलाते जलाते चलों’ इस मुहावरे को परिपूर्ण होते देखा। अवयव दान से बेखबर ईरोड की जनता अब प्रचार के लिए तत्पर हो गई। ReBirth द्वारा चलाए जाने वाले सारे कार्यक्रम में वे रूचि लेकर तन-मन-धन से जग जन तक पहुँचना चाहते हैं!”

Overwhelmed by the show put up for Kaka, one of the chief guests shared this note of appreciation :

To The Secretary,
PEHCHAN
I have just returned from the program and want to take a moment to thank you for remembering and inviting us on this beautiful program.
I have heard nothing but praise from all who attended the program on awareness of organ donation.
Everyone appreciated for organising such a worthwhile program with minimum budget.
I know that your entire team has spent many days and hours planning for this program and it showed.
Again congratulations to the entire team for a successful and meaningful program.
With regards,
Lalith Karbawala (Erode)

Motivation and the realisation that somewhere we are making an impact is what push us to do more!

Day 021
Erode, Tamil Nadu
– Mamta Shah.

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X